कवर्धा : कोलम एवं मवासी जनजाति के लिए तैयार की जायेगी फोटो हैण्डबुक
कोलम एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाना है जनगणना 2011 के अनुसार बिलासपुर, कोरबा व कबीरधाम जिलें में यह जनजाति निवासरत है। स्थानीय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी से संबंधित परिवार के निवासरत् होने संबंधि प्रमाण नही मिले है। कोलम एवं मवासी जनजाति से संबंध रखने वाले परिवार, व्यक्ति कृपया कार्यालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रिय इकाई बिलासपुर (छ.ग.) मो. नं. 88897-29886, 99936-46048 से संपर्क करें ताकि उक्त जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जा सके।