कवर्धा : कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बोड़ला के श्री हनुमान मंदिर, श्री शनिदेव मंदिर और रिक्षिंन माता मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंत्री श्री अकबर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री संतोष अवस्थी, श्रीमती शमसाद बेगम, श्री अर्जुन पटेल, विसर्जन धु्रर्वे, श्री भरत गुप्ता, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, श्री पिताम्बर वर्मा सहित पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल व समस्त सभापति, एल्डरमेन, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।