उत्तर बस्तर कांकेर : स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा 26 दिसम्बर को
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग द्वारा कांकेर जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों फार्मासिस्ट ग्रेड-2, डेªसर ग्रेड-01 एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद पर भर्ती हेतु 26 दिसम्बर दिन रविवार को पूर्वान्ह 11.45 से दोपहर 02 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाईट www.issbbastar.cgstate.gov.in पर अपलोड किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी 17 दिसम्बर से अपलोड कर प्रवेश पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा।
ऑनलाईन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्टेªशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा, जिससे उनके पहचान पत्र से पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई.डी. प्रुफ जैसे-मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची इत्यादि की मूलप्रति परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र मेें प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क, फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाईजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं।