उत्तर बस्तर कांकेर : नगर पंचायत आम निर्वाचन-2021 : निर्वाचन व्यय संपरीक्षक दल गठित
नगर पंचायत आम निर्वाचन नरहरपुर एवं नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 में पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा निर्वाचन व्यय संपरीक्षक दल का गठन किया गया है। नगर पंचायत नरहरपुर के लिए जिला पंचायत के लेखा अधिकारी लारेंस कुमार और सहायक कोषालय अधिकारी कांकेर शोभाराम ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के लिए उप कोषालय अधिकारी भानुप्रतापपुर सुश्री रेखा कुंवर की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त निर्वाचक व्यय संपरीक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर तथा नगरपालिका निर्वाचन के व्यय लेखा नोडल अधिकारी श्री मेघनाथ उसेंडी, लेखाधिकारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक-02 छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण भानुप्रतापपुर के निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्य सम्पादित करेंगे।