उत्तर बस्तर कांकेर : कोदाभाट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस
समाज कल्याण विभाग द्वारा गत दिवस अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम स्कूल खेल मैदान कोदाभाट में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्री रोमनाथ जैन के उपस्थिति में दिव्यांगजन दिवस मनाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार का खेल कूद का आयोजन किया गया। जिसमें लंबी कूद, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता, नृत्य गायन आदि का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदाय गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम एवं खेलकूद संचालन हेतु जिला समन्वय राजीव गांधी शिक्षा मिशन का सहयोग रहा तथा जिला समन्वयक यूनिसेफ द्वारा कार्यक्रम में बाल विवाह एवं जीवन कौशल संबंधित जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री सुनील गोस्वामी एवं समाज कल्याण के उप संचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल, परिवीक्षा अधिकारी श्री राजेश देवांगन, श्री आशीष शोरी, सचिन चौबे तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।