अम्बिकापुर : जिला मिशन समिति की बैठक सम्पन्न
विगत दिवस जिला पंचायत सरगुजा कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बागवानी मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के विभिन्न घटकों में वर्ष 2020-21 के लक्ष्य एवं पूर्ति के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में किए जाने वाले कार्याें का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजना के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों को लाभान्वित करने की समझाईश दी गई।