अम्बिकापुर : उदयपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में विगत 5 जनवरी 2022 को उदयपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि शिविर में राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी शिविरार्थियों को दी गई। उन्हें औद्योगिक नीति 2019-24 के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही शिविर में वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहित किया गया। वनांचल क्षेत्र में संचालित उद्योग पैकेज, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्योग उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना एवं फुड पार्क की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिविर में विभिन्न योजनाओं के पम्पलेट एवं ब्रोसर लोगों को प्रदान किया गया। शिविरार्थियों से स्वरोजगार से जुड़ने की समझाइश दी गई।उद्यमिता जागरूकता शिविर में जनपद पंचायत उदयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पारस पैकरा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री जय प्रकाश रात्रे, सहायक प्रबंधक, ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।