अम्बिकापुर : आपदा पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा आपदा पीडितों के परिजनों को देने के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। उन्होंने संबंधित तहसील के तहसीलदारों को आपदा पीड़ितों के परिजनों को स्वीकृत राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
तहसील अम्बिकापुर के ग्राम गंगापुरखुर्द निवासी आयुष विश्वकर्मा, ग्राम बलसेड़ी की श्रीमती परमेश्वरी बाई, ग्राम बरढोढ़ी के ढमकी केवट, तहसील दरिमा के ग्राम कंठी निवासी विराट यादव, तहसील लखनपुर के ग्राम बिनिया के निवासी मंगलसाय, ग्राम कुन्नी के निवासिनी सुकवारो की मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी। तहसील अम्बिकापुर के ग्राम बांकीपुर निवासी बालसाय पंडो की मृत्यु सांप काटने से हो गई थी।