अम्बिकापुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम का भ्रमण कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम 29 दिसम्बर 2021 को रात्रि 9:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 30 दिसम्बर 2021 को प्रातः 7:30 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। उनका 31 दिसम्बर व 1 जनवरी 2022 का कार्यक्रम आरक्षित है। डॉ टेकाम 2 जनवरी को रात्रि 9:30 बजे सर्किट हाउस से रेल्वे स्टेशन जाएंगे। वे यहां से रात्रि 10:30 बजे अम्बिकापुर से उसलापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।