सूरजपुर : ड्राइंग स्टेशनरी सामग्री क्रय करने हेतु निविदा आमंत्रित
शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्र-छात्राओं हेतु वित वर्ष 2021-22 के लिए लगभग दो लाख रुपये की ड्राइंग स्टेशनरी सामाग्री क्रय की जानी है, जिसके लिए मोहरबंद निविदा आमंत्रित की गई है। विस्तृत शर्ते व जानकारी हेतु निविदा प्रपत्र अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय से आवेदन पत्र के साथ पांच सौ रुपये नगद, अथवा प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक सूरजपुर के नाम से सूरजपुर में देय पांच सौ रुपये के डी.डी. द्वारा प्रस्तुत कर अथवा संस्था के वेबसाईट www.polysurajpur.ac.in से डालनलोड किये जा सकते है।निविदा प्रपत्र के बिक्री की तिथि 25 जनवरी 2022, निविदा प्रपत्र के बिक्री की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 समय 1 बजे तक, निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 समय 3 बजे तक एवं निविदा खुलने की तिथि 10 फरवरी 2022 समय 4 बजे निर्धारित की गई है।