रायपुर : स्वामी विवेकानंद पर पांच दिवसीय फोटो-प्रदर्शनी शुरू
संस्कृति विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने आज महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित आर्ट गैलेरी में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पांच दिवसीय यह फोटो प्रदर्शनी 17 दिसम्बर तक चलेगी। प्रदर्शनी में स्वामी विवेकानंद जी के बाल्यकाल से लेकर उनके जीवन से जुड़े अनेक चित्र प्रदर्शित किए गये हैं। प्रदर्शनी सवेेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। फोटो प्रदर्शनी के साथ-साथ 15 दिसम्बर को स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी, संस्कृति विभाग के उप संचालक श्री जे.आर. भगत, श्री उमेश मिश्रा, वरिष्ठ लेखाधिकारी समीर मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।