रायपुर : मुख्यमंत्री को ‘हम हैं सुपरस्टार’ कार्यक्रम में शामिल होने का मिला न्योता
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में श्री राजेश मंत्री के नेतृत्व में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को माहेश्वरी समाज के आगामी राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव “हम हैं सुपरस्टार” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यह आयोजन माहेश्वरी समाज का बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव है, जिसमे 28 राज्यों की प्रतिभायें व बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के रायपुर ज़िला अध्यक्ष रमेश जी झंवर, महेश जी सोमानी, आलोक माहेश्वरी,नीलेश मुंदडा, ललित सोमानी, मुरली गिलडा, योगेश सोमानी, उपस्थित रहे।