रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री मंदिर हसौद में आस्था एवं भक्ति के महापर्व छठ पूजा में हुए शामिल
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया आज प्रातः मंदिर हसौद में छठ पूजा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। नगरीय प्रशासन मंत्री ने मंदिर हसौद छठ घाट के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को नगरीय विकास विभाग की अधोसंरचना मद से 5 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। आस्था और भक्ति के महापर्व छठ पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर हसौद के नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी उपस्थित थे।