राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम मोहड़ में बनाए गए स्थैतिक जांच नाका का किया औचक निरीक्षण
विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट एवं नाका में तैनात सभी जांच टीम सजग एवं सर्तक रहें – कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज शाम को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मोहड़ में बनाए गए स्थैतिक निगरानी जांच नाका का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने चेक पोस्ट में एसएसटी टीम से अंबागढ़ चौकी और डोंगरगांव से आ रही मालवाहक एवं चार पहिया गाडिय़ों को रूकवाकर जांच कराई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के सभी चेक पोस्ट में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल को सभी गाडिय़ों की लगातार जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही वीडियोग्राफी भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्ट एवं नाका में तैनात सभी टीम को सजग एवं सर्तक रहने कहा। उन्होंने स्थैतिक निगरानी टीम को इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाडिय़ों की निगरानी नियमित रूप से कर अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान वाली गाडिय़ों को सड़क के किनारे रूकवाकर सामान को उतार कर पूरी तरह से जांच करने के लिए कहा, जिससे जिले में निर्वाचन के दौरान आने वाली अवैध सामग्रियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने जिले में विधानसभा निर्वाचन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने स्थैतिक निगरानी टीम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने एफएसटी, एसएसटी, आबकारी, पुलिस एवं अन्य टीम को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।