मुंगेली : जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुनी की एक-एक ग्रामीणों की समस्याएं

जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थिति मनियारी सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर आंचला द्वारा एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी तथा उनसे आवेदन पत्र लिये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उन्हे सार्थक निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के विकास खण्ड लोरमी के जय महामाया समूह बटहा, इंदिरा महिला समूह सेमरसल, जय संतोषी समूह बटहा, अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह तेलियापुरान 01 और महामाया स्व सहायता समूह कौहाबांधा  की महिलाओं ने आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा अगस्त 2020 से  मार्च 2021 तक ऐनिमिक महिलाओं के घर जाकर उन्हे सूखा राशन का वितरण किया गया था। इस संबंध में उन्हे अब तक राशि प्रदान नहीं की गई। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र को गंभीरता से लिया और जॉच उपरांत राशि भुगतान करने आस्वत किया। इसी तरह ग्राम रजपालपुर के ग्रामीण श्री हरिचरण ने  आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा स्वयं की भूमि पर धान की फसल लगाया गया है और फसल कटाई के योग्य हो गये है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि पर खड़ी फसल को कटाने नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों पर गौर करते हुए जॉच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया।  इसी क्रम में ग्राम कुसुमकुण्डा  निवासी श्री गौकरण सिंह राजपूत ने उनके स्वयं की भूमि के संबंध में दर्ज की गई ऑनलाईन रिकार्ड में त्रुटि सुधार कराने, नगर पालिका मुुंगेली के विनोबा नगर के श्री तरूण पाटले ने नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन सतनाम सामुदायिक भवन में किये गये अवैध कब्जा को हटाने, ग्राम नवरंगपुर के ग्रामीण श्री दामन कुमान ने उनके तालाब से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मछली मारकर बेचने पर संबंधितों से राशि प्रदाय कराने, नवोदय मछुआ सहकारी समिति पथरिया के अध्यक्ष श्री सेवक राम निषाद सहित अनेक लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और जॉच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed