मुंगेली : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 : धान खरीदी महा अभियान का आगाज
राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 हेतु जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य आज 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। इस दौरान कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के धान उपार्जन केंद्र भटगांव, विकास खण्ड मुंगेली के धान उपार्जन केंद्र गीधा और विकास खण्ड लोरमी के धान उपार्जन केंद्र गोड़खाम्ही एवं बोड़तरा का भ्रमण कर धान खरीदी कार्यो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में किसानों से सौजन्य मुलाकात की और उनसे उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान का उत्पादन, धान का समर्थन मूल्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि कामन धान के लिए 1940 रूपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 1960 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित की गई। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री वसंत ने नमी नापक यंत्र का अवलोकन किया और समिति प्रबंधकों से कम्प्यूटर सेंट, प्रिंटर, यूपीएस, जनरेटर, पॉलीथीन कव्हर, डेनेज मटेरियल, स्टेकिंग एवं परिवहन, रखरखाव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।