महासमुंद : राशन कार्डधारियों को दो माह का एकमुश्त राशन मिलेगा
राशनकार्ड हितग्राहियों को माह मार्च और अप्रैल 2022 दो माह का एकमुश्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत पात्रतानुसार दो माह का चावल एकमुश्त दिया जाएगा। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा संचालित जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों में आगामी माह मार्च एवं अपै्रल के आबंटन के अनुरूप चावल का भंडारण कराया जा रहा है। एकमुश्त चावल के अलावा अन्य सामग्री नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों मं चना की माहवार पात्रतानुसार दिया जाएगा।