महासमुंद : बाल कलाकार श्रेयन ने देशभक्ति गीत इंसाफ की डगर पर और श्रव्य नन्नी उँगलियों से पियानो पर स्वरबद्ध किया
सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव के पहले दिन उभरते बाल कलाकार श्रव्य क्षीरसागर ने पियानो वादन एवं चिरंजीव श्रेयन क्षीरसागर ने देशभक्ति गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर…और ऐसे गगन के तले जहां प्यार ही प्यार मिले गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालिया बटोरी। बतादे कि ये दोनों भाई है और कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के सुपुत्र है ।