बेमेतरा : विधानसभा सत्र के मद्दे नजर अवकाश मे जाने के पहले पूर्वानुमति आवश्यक
विधानसभा के बजट सत्र को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा एक आदेश जारी कर जिले मे कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी से अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति उपरांत ही अवकाश पर प्रस्थान किया जायेगा। अवकाश अवधि मे शासन से प्रश्नों विभिन्न विभागों कार्यालयों से स्थानांतरित प्रश्नों की प्राप्ति तथा उत्तर तैयार किया जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का तेरहवां सत्र 07 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च 2022 तक आयोजित है। इस बीच प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर व त्वरित जानकारी तैयार कर शासन/उच्च कार्यालय को समय सीमा मे उपलब्ध कराया जाना होता है।