बेमेतरा : लायनेस क्लब सदस्यों एवं बार रूम के महिला अधिवक्ताओं से अभियान सचेत एवं आसरा के संबंध में की गई चर्चा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं सुश्री कामिनी वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 बेमेतरा, द्वारा अधिवक्ता बार रूम बेमेतरा में महिला अधिवक्तागण एवं लायनेस क्लब की सदस्यों के साथ माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार अभियान आसरा एवं सचेत के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। अभियान आसरा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वयं सेवी संस्थानों के सहयोग से बेसहारा अनाथ सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चो को चिन्हाकित कर तत्काल बाल स्वराज पोर्टल में इंद्राज किया जाना है। साथ ही सचेत अभियान के तहत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया जाना है। सुश्री कामिनी वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 एवं श्रीमती सलमा शरीफ अधिवक्ता, द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण उपयोगी कानून की जानकारी प्रदान की गई तथा ’’सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’’ के तहत कचरा प्रबंधन, सुखा कचरा एवं गिला कचरा को किसी प्रकार अलग अलग कर उन्हें रिसायकल करके पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में सुश्री कामिनी वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 बेमेतरा, महिला अधिवक्ता श्रीमती सलमा शरीफ, सुश्री रजनी पांडेय श्रीमती श्वेता देवांगन, पी. राजेश्वरी तथा लायनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विनोद राघव, सदस्य श्रीमती उर्वशी दास, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती रश्मि ताम्रकार, श्रीमती ममता ताम्रकार, श्रीमती आरती साहू, उपस्थित थे।