बेमेतरा : बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक श्री घर्मेन्द्र सिंह ने आज बैंक के शाखा प्रबंधकांे की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने सीसी टीव्ही कैमरा के संचालन, सायरन, सुरक्षा गार्ड, पार्किंग व्यवस्था आदि की जानकारी ली। जिले के सभी बैंकों मे निकटतम पुलिस थाने का नम्बर अवश्य अंकित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक परिसर मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कलेक्टर ने धान उपार्जन का भुगतान किसानोे को समय पर हो इसके लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एटीएम सेंटर मे मदद के बहाने यदि कोई संदिग्ध पहल करता है तो उनके झांसे मे न आयें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, एएसपी श्री पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, लीड बैंक ऑफिसर संतोष आयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed