बेमेतरा : फसल बीमा सप्ताह अभियान हेतु बीमा रथ रवाना

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत् कम बीमा आवरण वाले क्षेत्रों में रबी वर्ष 2021-22 में कृषको के मध्य जन जागरूकता तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में लाने हेतु आजादी की 75वी वर्षगांठ पर ‘‘फसल बीमा सप्ताह’’ (01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2021) का शुभारंभ आज दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपन द्वारा बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाते हुए किया गया। साथ ही जिला स्तर पर रबी 2021-22 में अधिक से अधिक अऋणी कृषकों को बीमा आवरण में लाने हेतु प्रचार प्रसार के कार्यक्रम प्रारंभ किये गये है।

शासन के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2021-22 हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 तय की गयी है। इसके तहत् गेंहू फसल हेतु 450 रूपये प्रति हेक्टेयर एवं चना फसल हेतु 555 रूपये प्रति हेक्टेयर कृषक देय बीमा प्रीमियम राशि तय की गई है। ज्ञात हो कि पूर्व वर्ष रबी 2020-21 में जिले में 67327 कृषकों द्वारा बीमा लाभ लिया गया था। ऋणी किसानों का बीमा संबंधित बैंक, सहकारी समिति द्वारा अनिवार्य रूप से किया जायेगा, उन्हें केवल घोषणा एवं बुवाई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अऋणी कृषकों को बैंक, सहकारी समिति एवं लोक सेवा केन्द्र में बीमा प्रस्ताव फार्म, नवीनतम आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भू-स्वामित्व साक्ष्य (बी-1 पंचसाला), किरायेदार, साझेदार कृषक का दस्तावेज, बुवाई प्रमाण पत्र एवं घोषण पत्र प्रदाय कर 31 दिसम्बर 2021 तक बीमा करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से संपर्क करें। उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर द्वारा कृषकों से अपील की है कि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराये, ताकि प्रकृति के विपरीत परिस्थितियों में हानि एवं क्षति होने पर वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकें। फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत बीमा रथ को रवाना करने के कार्यक्रम के दौरान उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.के. सोलंकी, जिला खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल, सहायक संचालक कृषि श्री आर.के. शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed