बेमेतरा : नगरीय निकाय उपचुनाव : कलेक्टर के समक्ष नामांकन दाखिल
कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर संदीपान के समक्ष आज नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 05 एवं 11 में होने जा रहे उप निर्वाचन के लिए आज अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। ज्ञात हो कि बेमेतरा के निकाय उपचुनाव कि रिटर्निंग ऑफिसर स्वयं कलेक्टर हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार बाजपेयी भी उपस्थित थे।