बेमेतरा : कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों को निरीक्षण
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा, खाती एवं थानखम्हरिया के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राईश मिलर्स का फटा बारदाना आ रहा है जो अनुपयोगी है उसे मिलर्स को वापस करें। इस दौरान खरीदी केन्द्र मे मानव संसाधन, आर्द्रतामापी यंत्र, तौल बाट, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आरके वारे, धान खरीदी/समिति के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।