बेमेतरा : कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर ने आज गुरुवार को जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत बीजा के धान उपार्जन केन्द्र मे चल रहे धान उपार्जन कार्य की जानकारी ली साथ ही उपार्जन केन्द्र मे उपस्थित किसानों से चर्चा की। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले केे 102 सहकारी समितियों के 120 उपार्जन केन्द्र मे धान उपार्जन का कार्य चल रहा है। इस दौरान उन्होने उपार्जन केन्द्र मे साफ-सफाई, फेंसिंग की व्यवस्था, विद्युत, जनरेटर, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन, बारदानों की व्यवस्था, आर्द्रतामापी यंत्र, तौल बाट की व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल एवं उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी उपथित थे।