बीजापुर : विधायक श्री मंडावी ने बीजापुर में 4 करोड़ 2 लाख रूपए की लागत से पब्लिक लाइब्रेरी निर्माण का किया भूमिपूजन
विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण श्री विक्रम मंडावी ने लोहा डोंगरी पार्क बीजापुर में 4 करोड़ 2 लाख 67 हजार रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली पब्लिक लाईब्रेरी भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्व सुविधायुक्त पब्लिक लाईब्रेरी के बन जाने पर स्कूली तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, समाचार पत्र, समसामयिक पत्र-पत्रिकाओं के अध्ययन की सुविधा मिलेगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री सुलभ होगी। विधायक श्री मंडावीं ने उक्त पब्लिक लाईब्रेरी को गुणवत्ता के साथ तय अवधि में पूर्ण करने कहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम छत्तीसगढ़ कुषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी श्री लालू राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधी और गणमान्य नागरिक तथा तहसीलदार श्री अमित योगी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।