बीजापुर : राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने जिले के खिलाड़ी होंगे कबीरधाम रवाना
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर से कबीरधाम में आयोजित किया गया है। उक्त राज्यस्तरीय व्हालीवॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले के खिलाड़ी कल 20 नवम्बर को रवाना होंगें। जिसमें मनीष सेमला, नागेश पेरमा, राहुल राणा, अनिल घाली और लक्षमण कुंजाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के साथ सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री डी सुबैया भी रवाना होंगें। इसके साथ ही 25 नवम्बर से 28 नवम्बर तक जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय योगा चयन स्पर्धा के लिए योगा के चयनित प्रतिभागी अर्जुन तामो एवं मनीष पिड़से सहित योगा प्रशिक्षक श्री रामप्रसाद 24 नवम्बर को जगदलपुर रवाना होंगे।