बिलासपुर : उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को
जिले के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को सत्र 2022-23 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के अंतर्गत इन विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की जाएगी। विकासखंड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी तथा तखतपुर के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी अपने रोल नंबर, प्रवेश पत्र तथा परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।