बलौदाबाजार : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 को
जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 13 दिसम्बर 2021 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त कैम्प लाईवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत ने बताया प्लेसमेंट इस प्लेसमेन्ट केम्प में नियोजक के रूप में रालास मोटर्स सेल्स बलौदाबाजार द्वारा वासिंग बाय के 2 पद, सो रूम सेल्स मेन के 1 पद, आफिस बाय के 1 पद,डिजल मेकेनिक के 2 पद जिसके लिए योग्यता 5 वीं से 12वीं एवं आईटीआई पास ऐसे आवेदक जिनकी 18 से 35 तक हो भाग ले सकते है। वेतन पदानुसार 6हजार 500 रुपये से देय होगा एवं पद स्थापना बलौदाबाजार होगा। मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स के 8 पद, टेक्निशियन के 6 पद, योग्यता 12वीं एवं आईटीआई (डीजल मैकेनिक) उम्र 18 से 40 वर्ष हो भाग ले सकते है। वेतन पदानुसार 6500 से 10 हजार तक देय होगा,कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। उसी तरह रालास मोटर्स सर्विस बलौदाबाजार द्वारा मेकेनिक के 2 पद योग्यता आईटीआई मेकेनिक,उम्र 18 से 40 वर्ष वेतन 6500 से 10हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण, पत्र आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-222143 से सम्पर्क कर सकते है।