बलौदाबाजार : पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनांतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 27 मार्च को
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा जिले में संचालित पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021) अंतर्गत वर्ष 2022-23 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 27 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक पंडित चक्रपाणि शुक्ला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार चयन परीक्षा आयोजित किया गया है। आशीष बेनर्जी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार उक्त परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र में अपनी उपस्थिति देवें। सभी विद्यार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपना अनुक्रमांक प्राप्त कर सकते हैं तथा परीक्षा दिवस के पूर्व कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलौदाबाजार कक्ष से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने हेतु एक-एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। पूर्व सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड/परिचय पत्र एवं मास्क लाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र एवं मास्क के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।