बलौदाबाजार : डेढ़ वर्ष बाद कल 9 नवम्बर से फिर शुरू होगा जनचौपाल
राज्य शासन के निर्देश के बाद जिला स्तरीय जनचौपाल कल मंगलवार 9 नवम्बर से पुनः शुरू किया जा रहा है। समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले लगभग डेढ़ वर्ष तक यह कार्यक्रम स्थगित रखा गया था। संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 67 में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन स्वयं आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और यथासंभव मौके पर ही निराकरण का प्रयास किया जायेगा। तमाम जिला स्तरीय अधिकारी भी जनचौपाल में मौजूद रहेंगे। जनता से संबंधित शिकायतों एवं आवेदनों के निराकरण के लिए जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को समय-सीमा की बैठक के बाद अनिवार्य रूप से जनचौपाल में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।