बलौदाबाजार : जन-चौपाल में कलेक्टर ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों को सौंपे नागरिकता प्रमाण पत्र

कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन-चौपाल में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किये। भाटापारा निवासी तीन लोगों -कांता बालानी, रीताबाई एवं संजयकुमार का नागरिकता का मामला बरसों से लम्बित था। कलेक्टर ने जन-चौपाल में  निःशक्तजनों को जारी निःशुल्क यात्रा बस सुविधा का पालन नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बस मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश आरटीओ को दिये। वर्ष 2018 में जारी यात्री बस सुविधा का लाभ पुरगांव निवासी दिव्यांग धुरंधर प्रसाद साहू को एक बार भी नहीं मिल सका है। बस चालक राज्य शासन के आदेश को मानने से इंकार करने के साथ ही निःशक्तजनों को यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत मिली है। साप्ताहिक जन-चौपाल में आज विभिन्न शिकायतों एवं मांगों से संबंधित कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुंप्ता सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से आज यहां जन-चौपाल में सैकड़ों लोगों ने आवेदन देकर अपनी फरियाद सुनाई। उन्होंने एक-एक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। पलारी के ग्राम खपरी निवासी नारायण धु्रव ने अपने दो बच्चों को रिक्त होने के बावजूद पलारी छात्रावास में प्रवेश नहीं दिये जाने र्की िशकायत की। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में रखते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मामला सुलझाने को कहा। अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी हिरमी के खिलाफ दो आदिवासी किसानों ने दरख्वास्त देकर एक सदस्य को नौकरी में नहीं लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि तब लार्सन एण्ड टूब्रो के नाम से जाना जाने वाला अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा नौकरी के एवज में जमीन लिया गया था। कलेक्टर ने उद्योग विभाग को मामले की जांच करने को कहा है। कसडोल से छेछर मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा 40 वर्ष पूर्व अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने की मांग किसानों ने की। कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी को मामले का निराकरण के निर्देश दिये।
बलौदाबाजार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पण्डरिया एवं चिचिरदा में कार्यरत सुरक्षा श्रमिक दुकालु यादव एवं चंदराम पैकरा की पारिश्रमिक प्रदान करने के निर्देश डीएफओ को दिये गये। उन्हें लगभग 11 महीने से पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ है। पलारी के ग्राम दतान से भालूकोना रोड निर्माण में काम कर चुके डेढ़ दर्जन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत करते हुए श्रमिकों ने कलेक्टर को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार सिंघानिया इन्टरप्राईजेस द्वारा उन्हें दो साल बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का काम संभालने वाली महिला समूहों को विगत 4 माह से आवंटन नहीं मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस पत्र को टीएल में रखते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये। पलारी के ग्राम तमोरी ग्राम पंचायत खपरी के ग्रामीणों द्वारा मनरेगा में भ्रष्ट्राचार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश जिला पचंायत सीईओ को दिए। भारतीय स्टेट बैंक की हिरमी शाखा द्वारा लोन के नाम पर युवा बेरोजगारों को परेशान करने का मामला सामने आया। ग्राम कुथरौद के अनुसूचित जाति के युवा राजेश कुमार डहरिया ने जन-चौपाल में कलेक्टर को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की। उनके आवेदन को टीएल में रखते हुए लीड बैंक अधिकारी को मामले की छानबीन कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed