बलौदाबाजार : अब प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय में भी जनचौपाल
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर अब सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय में भी दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मंगलवार 22 फरवरी को जिला मुख्यालय में इसकी पुनः शुरुआत होगी। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के तहसील,नगरपालिका परिषद एवं जनपद पंचायत कार्यालय में भी जनचौपाल का आयोजन होगा। सँयुक्त जिला कार्यालय के जनचौपाल कक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह आम जनता से रूबरू होंगे। गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के चलते बलौदाबाजार में जनचौपाल को स्थगित कर दिया था।