नारायणपुर : एड़का और जम्हरी में 25 मार्च को जनसमस्या निवारण शिविर का आयेाजन
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर नारायणपुर जिले के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किये जाने हेतु 25 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत जम्हरी एवं एड़का में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च को पंचायत भवन जम्हरी में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे और पंचायत भवन एड़का में दोपहर 3 बजे से सांयकाल 5 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर अयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन जनसमस्या निवारण शिविरों के दौरान आवेदनों के निराकरण के हेतु विशेष रूप से समस्त विभागों के शिविर लगाये जाएंगे। शिविर के सफल आयोजन हेतु नारायणपुर में पदस्थ जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने कहा गया है।