धमतरी : 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 25 जनवरी को
इस बार 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से गूगल मीट के जरिए ऑनलाईन आयोजित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार कोविड 19 के मद्देनजर उक्त कार्यक्रम ऑनलाईन आयोजित किया जा रहा है। इसमें धमतरी जिले से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी जुडंेगे। इस दौरान जहां राज्य स्तरीय समारोह मंे निर्वाचन प्रक्रिया 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले धमतरी के सहायक प्रोग्रामर श्री अखिलेश कुमार आहूजा को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए तीन बूथ लेवल अधिकारियों का चयन भी सम्मानित करने के लिए किया गया है।
इनमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र से आमगांव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रूखमणी, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से सिरसिदा आंगनबाड़ी aकार्यकर्ता श्रीमती तीजबाई साहू और धमतरी विधानसभा क्षेत्र से सेहराडबरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुरपत बांदे शामिल है। इसी तरह मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के सहायक प्राध्यापक और नोडल अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा का चयन जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है। इसके अलावा राज्य स्तर पर लक्की ड्रॉ के जरिए नए मतदाता के तौर पर चयनित कुरूद के कोड़ेबोड़ की श्रीमती अनेश्वरी सतनामी को जिला स्तर पर कारवां रेडियो और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से विभिन्न सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब के प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। आम नागरिक/ मतदाता/ दर्शक/ महाविद्यालयीन विद्यार्थी दिए गए लिंक से इसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे।