धमतरी : दो दिवसीय ’उन्मुखीकरण कार्यशाला’ का आयोजन 26 एवं 27 को नगरी में
नगरी अनुविभाग के तहत सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी और मैदानी अमले के अंतर्विभागीय समन्वय के लिए आगामी 26 एवं 27 नवम्बर को दो दिवसीय ’उन्मुखीकरण कार्यशाला’ रखा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगरी श्री चन्द्रकांत कौशिक से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यशाला के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है। श्री कौशिक ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे नगरी अनुभाग के सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यशाला का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।