धमतरी : जिले में अब तक साढ़े छः लाख से अधिक लोगों को लगा कोविड 19 का टीका
जिले में कोविड 19 से सुरक्षा और बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। इनमें हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 साल से अधिक आयु वर्ग और 18 से 44 साल तक की आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में अब तक छः लाख 50 हजार 718 लोगों को वैक्सीन लग चुका है। इनमें पहला डोस चार लाख 59 हजार 922 और दूसरा डोस एक लाख 90 हजार 796 को लग चुका है।
गौरतलब है कि 18 से 44 साल तक के उम्र के दो लाख 56 हजार 210 लोगों को पहला डोज और 61 हजार 510 लोगों को दूसरा डोज लग गया है। वहीं 45 साल से अधिक आयु के एक लाख 90 हजार 689 लोगों को पहला डोज और एक लाख 20 हजार 87 लोगों को दूसरे डोज का कोविड 19 का टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह सात हजार 255 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला डोज और पांच हजार 163 को दूसरा डोज लग गया। वहीं पांच हजार 768 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज और चार हजार 36 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।