धमतरी : जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 12 नवम्बर को रायपुर में
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार आगामी नगरपालिका/त्रि स्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2021 की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी। साथ ही दोपहर 12 बजे से व्यय लेखा (नगरपालिका) संबंधी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोग के उक्त निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने जिला स्तर पर सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती शैल ध्रुव को नोडल अधिकारी व्यय लेखा (नगरपालिका) और शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी के सहायक प्राध्यापक श्री ओ.पी.चन्देल को मास्टर ट्रेनर (न.पा./पंचायत) नियुक्त किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से निर्वाचन आयोग कार्यालय, निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर के सभाकक्ष मंे आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित रहें।