धमतरी : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने दिए शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स हटाने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2021 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 14 में शासकीय राशि से लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए संबंधित वार्ड की सीमा क्षेत्र के अंदर लगे विज्ञापन एवं होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई करते हुए पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी आमदी को दिए हैं।