जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वॉक-इन-इन्टरव्यू 26 फरवरी को
जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर विकासखंड के दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, बकावंड एवं लोहण्डीगुड़ा में संविदा पर शिक्षकीय पदों हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र अभयर्थी निर्धारित संलग्न प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ स्वयं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 26 फरवरी कोे प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर जमा किया जाएगा। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।