जगदलपुर : कन्या क्रमांक 02 में 28 नवम्बर को मनाया गया एनसीसी दिवस

शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 जगदलपुर में संचालित 01 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एवं 10 स्वतंत्र कंपनी क एनसीसी कडेट्स के द्वारा 28 नवम्बर 2021 को एनसीसी दिवस ध्वजारोहण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि कमांडर संदीप मुरारका एवं जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान विशेष अतिथि रिटायर्ड एयर फॉर्स अधिकारी मेजर रंजन मुखर्जी उपस्थित थे। संस्था की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टनेंट हेमपुष्प लता के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। साथ ही एनसीसी कडेट्स के द्वारा परेड का प्रदर्शन कर विभीन्न रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी साथ ही मुख्य अतिथि के प्रभावी उतबोधंन दिया, एवं महत्वपूर्ण जबकारी दे कर एनसीसी दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम 01 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वीएसएम (विशिस्ट सेवा मैडल) संजय चावला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सूबेदार नंदकिशोर, हवलदार अजय कुमार, श्रीमती जैमवती ठाकुर, तथा संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव शील के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed