छत्तीसगढ़ रीजनल साईंस सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग छ.ग. शासन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जलवायु परिवर्तन में युवा की भूमिकाः क्या यह सकारात्मक है या नाकारात्मक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दलदल सिवनी शिवम विद्यापिठ रायपुरा स्वामि आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल लालपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल लालपुर बी.पी. पुजारी शासकीय इंग्लिश मिडियम उत्कृष्ट विद्यालय राजातालाब कृष्णा पब्लिक स्कूल] तुलसी] स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला] फुंडहर सावित्री बाई फूले एजुकेशन एकाडमी सड्डू स्वामी आत्मानंद स्कूल मोवा और ब्राइटन स्कूल से विद्याथी सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन विषय पर अपनी सोच और विचारशीलता का प्रदर्शन करते हुए जलवायु परिवर्तन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस की और समृद्ध एवं परिवर्तन की दिशा में उनकी दृष्टि को साझा किया।
जिसमें सकारात्मक विषय पर बोलने वाले विद्यार्थियों में मोनिका भट्ट विजेता एवं उप विजेता मुस्कान बघेल तथा नकारात्मक विषय पर बोलने वाले विद्याथियों में हिमांशी धीवर विजेता एवं उप विजेता आशुतोष साहू है। सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति का पुरस्कार सूर्यांशी दीक्षित को मिला। कार्यक्रम मs निर्णायक की भूमिका श्री अंकित लुनिया] श्री अमित खरे और श्रीमती जया अरोड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री एस.एस. बजाज] महानिदेशक द्वारा स्वामी विवेकान्द जी के आदर्शों पर चलने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता युवाओं को सोचने एवं विचारों को व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है का उल्लेख किया गयाहै। उनके द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर डा. शिरीष कुमार सिंह] प्र. परियोजना संचालक] इजी. अमित कुमार मेश्राम] वैज्ञानिक-डी] श्रीमती प्रज्ञा कदम] वैज्ञानिक अधिकारी] श्री अमित राम] वैज्ञानिक अधिकारी] सुश्री श्रेया मिश्रा] जे.आर.एफ. एवं सुश्री तारणी वर्मा] जे.आर.एफ. उपस्थित रहे.