छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रशासनिक संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री से सौजन्य भेट की।
भेट वार्ता के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रगीति के लिए मिलकर काम करने की बात कही!!
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रशासनिक संघ के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय से मुलाकात करते हुए पुष्पगुक्ष भेंट कर बधाई देकर शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को प्रगति की राह में आगे ले जाने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं को मिलकर पहुंचाएंगे।
सौजन्य भेट के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष पांडे महासचिव श्री संदीप कुमार अग्रवाल सहसचिव श्री जागेश्वर कौशल के साथ श्री देवेंद्र पटेल श्री विनय अग्रवाल श्री भागवत जायसवाल सुश्री ज्योति सिंह एवं सुश्री रुचि शर्मा उपस्थित रहे।