छत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ बेक का नेशनल गेम्स-2022 में चयन,रह चुकी हैं सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट
छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट रह चुकी हैं एलिजाबेथ बेक। मेहनत और लगन का नतीजा क्या होता है एलिजाबेथ इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने यह मुकाम अपने दम पर हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर की रहने वाली एक आदिवासी एलिजाबेथ बेक(Elizabeth Beck) ने कमाल कर दिया है। 28 साल की एलिजाबेथ बेक(Elizabeth Beck) को नेशनल गेम्स-2022 के लिये चयनित कर लिया गया है। बता दें कि एलिजाबेथ बेक छत्तीसगढ़ राज्य की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट रह चुकी हैं और अब उन्हें नेशनल गेम-2022 के लिये चयनित कर लिया गया है। संसाधनों के आभावों में बड़ी हुई एलिजाबेथ बेक ने अपनी कड़ी मेहनत और साहस से ये मुकाम हासिल किया है।
उपकरणों की कमी के बाद भी छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट
एलिजाबेथ ने बताया कि उनके पास हमेशा उपकरणों की कमी रही इसके बावजूद वो इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास उपकरण खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे। इस काम में उनकी किसी ने मदद भी नहीं की। साइकिलिस्ट एलिजाबेथ बेक ने बताया, “हमारे पास साइकिल उपकरण की कमी है और पैसों की कमी है।”
सरकार से नहीं मिली कोई मदद
एलिजाबेथ ने बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार या किसी भी सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा,”अन्य राज्यों में नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाले को सरकार की तरफ से मदद मिलती है लेकिन हमारे राज्य में ऐसा नहीं है हमें अपने पैसे से वहां जाना पड़ता है। मैं वहां जीतने की पूरी कोशिश करूंगी”
नेशनल गेम्स में भाग लेंगी एलिजाबेथ
इस साल गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में एलजाबेथ भाग लेंगी। एलिजाबेथ ने इस प्रतियोगिता में जीत कर आने का वादा किया है। एक सवाल का जवाब देते हुए एलिजाबेथ ने कहा कि वो इस प्रतियोगिता को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
किन शहरों में आयोजित होगा नेशनल गेम्स-2022
नेशनल गेम्स-2022 का आयोजन गुजरात के 6 अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा। इन शहरों में अहमदाबाद,सूरत,वड़ोदरा, भावनगर,गांधानगर,राजकोट का नाम शामिल है। इस बार के नेशनल गेम्स में हॉकी,वॉलीबॉल,खो-खो,कबड्डी,टेनिस,साइकिलिंग जैसे खेल आयोजित किए जाएंगे।