गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधानसभा निर्वाचन के लिए सामान्य, व्यय और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त
निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या-शिकायत दर्ज कराने कर सकते हैं संपर्क
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24- मरवाही (अजजा) के आम निर्वाचन 2023 के लिये नियुक्त प्रेक्षको से निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या एवम शिकायत दर्ज कराने हेतु विश्राम गृह (लोक निर्माण विभाग) गौरेला में कार्यालयीन दिवसी में (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक के मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क किया जाकर समस्या-शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रेक्षकों के संपर्क नंबर इस तरह है –
श्री शांतनु साहा सामान्य प्रेक्षक विश्राम गृह गौरेला कक्ष क्रमांक 01 संपर्क नं. 7587016507,
श्री महेश चंद भारद्वाज व्यय प्रेक्षक विश्राम गृह गौरेला कक्ष क्रमांक 03 संपर्क नं. 7587015500,
श्री सुनील कुमार पुलिस प्रेक्षक विश्राम गृह गौरेला कक्ष क्रमांक 04 संपर्क नं. -7587016638 है।