गरियाबंद : विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत आज राजिम आयेंगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत आज राजिम आयेंगे और वे यहां पर राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत 16 फरवरी 2022 को सायं 4ः45 बजे कार द्वारा गोबरा नवापारा से प्रस्थान कर शाम 5 बजे विश्राम गृह राजिम पहुंचेंगे। वे सायं 5ः30 बजे विश्रामगृह राजिम से प्रस्थान कर शाम 5ः45 बजे राजीव लोचन मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन पश्चात माघी पुन्नी मेला 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत रात्रि 8ः30 बजे कार द्वारा राजिम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।