गरियाबंद : राजिम माघी पुन्नी मेला से संबंधित सम्पूर्ण तैयारी मंगलवार की शाम 5 बजे तक पूर्ण करें
कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में माघ पूर्णिमा 16 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मंगलवार की शाम 5 बजे तक सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान मुख्य मंच के समीप एक वृहद डोम में प्रतिदिन विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा व सम्बंधित विभागीय हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। उक्त आयोजन में विभागीय मंत्री भी शामिल होंगे। कलेक्टर ने विभाग द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार सम्पूर्ण तैयारियों समय पूर्व करने के निर्देश दिये। इसके अलावा विभागों की 15 दिवसीय स्टाल लगेगा। यह प्रदर्शनी थीम आधारित होगी। सभी स्टॉल का कार्य मंगलवार शाम तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स संबंधी समीक्षा की गई। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी को प्याऊ और पेयजल पाईप लाइन की सम्पूर्ण व्यवस्था समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सौंपे गये कार्यो को तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। प्रतिदिन होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के बारे भी निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा श्रीमती शीतल बंसल, उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा उपस्थित थे।