गरियाबंद : जनचौपाल में मिले 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण

मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में आज कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने जिले के नागरिकों की समस्याएं व शिकायत सुनी और निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम कोपरा के प्रहलाद बंस को उनके आवेदन पर त्वरित निराकरण करते हुए इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसायकल के बैटरी चार्जर आज ही देने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिये। ग्राम बिजली के सरस्वती बाई पटेल ने स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण स्वेच्छा अनुदान हेतु गुहार लगाई थी। कलेक्टर ने उनके आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवेदन को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान हेतु भेजने का भरोसा दिलाया। इसी तरह ग्राम मुरमुरा के ओमप्रकाश साहू को दिव्यांग पेंशन की पात्रतानुसार पेंशन देने के निर्देश दिये। जनचौपाल में नगर पालिका अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन एवं खेल प्रतिनिधि, खिलाड़ियों द्वारा स्थानीय इनडोर स्टेडियम के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, लॉकर तथा नेट, लाईट, टीनशेड आदि सुविधाओं की कमी है, जिसके लिए राशि की आवश्यकता बताया। कलेक्टर ने एक महीने के भीतर आवश्यक राशि स्वीकृत करने का भरोसा दिलाया। ग्राम पारागांव के फुलबासन वर्मा द्वारा पेंशन स्वयं के बदले अपने पुत्री के नाम कराने आवेदन दिया। जिस पर सहानुभुतिपूर्वक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इसी तरह ग्राम टुइयामुड़ा की सावित्री बाई ने आर्थिक सहायता अथवा बैंक से लोन दिलाने गुहार लगाई। जनचौपाल में कुंआ निर्माण की राशि, सामुदायिक भवन पूर्ण करने, आवास एवं राशन कार्ड बनाने संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं श्रीमती ऋतु वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed