खनिज माफिया के साथ मिलकर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर चारागाह जमीन को फर्जी मनरेगा तलाब बना दिया.
अभनपुर के ग्राम ठेलकबंधा में राजस्व विभाग और खनिज माफिया की मिलीभगत का एक नया करनामा आया है जहां मुरुम उत्खनन के लिए राजस्व विभाग ने मुरुम माफिया के साथ मिलकर चारागाह हेतु सुरक्षित जमीन में फर्जी तरीके से मनरेगा के तहत तालाब निर्माण दर्शाते हुए रिकार्ड में भी तलाब बना हुआ दिखा दिया है
गौरतलब है की लगभग ३ हेक्टर जमीन को मनरेगा के तहत कई दिनों से तलाब खुदाई के नाम पर मुरूम का खनन किया जा रहा है । जब की P.O ने ये साफ किया है की उक्त स्थान मनरेगा के तहत किसी भी कार्य की स्वीकृति नही दी गई है और ना ही वहां कोई तालाब है
पटवारी ने उक्त जमीन पर राजस्व दस्तावेज में छेड़छाड़ किया है और उससे मनरेगा के तहत कार्य बताकर रिकॉर्ड में ही तालाब दिखा दिया है
इस मामले में खनिज विभाग ने भी अपनी आंखे बंद रखी थी और निरक्षण नही किया गया , क्यों नहीं किया गया ये जांच का विषय है
इस मामले में एसडीएम निर्भय साहू ने जांच का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही की सूचना नही है अभी भी धड़ल्ले से मुरुम उत्खनन का कार्य जारी है