कोरिया : कोविड-19 के कारण मृतकों के वारिसों के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि मंजूर
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कोविड-19 के कारण मृतकों के वारिसों के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। जिसमें तहसील मनेद्रगढ़ के ग्राम झागराखाण्ड़ की यशोधरा सोनी के वारिस गुलाबचंद सोनी, ग्राम खांेगापानी के गजानंद कुर्रे वारिस सुखबाई, ग्राम लालपुर शिवप्रसाद के वारिस काजल विश्वकर्मा, ग्राम खांेगापानी संतोषी पटेल के वारिस संतोष पटेल, ग्राम खांेगापानी आशा के वारिस विरजु के लिए 50-50 हजार रूपये की राशि शामिल है।